कानपुर :सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी गुरुवार को शहर पहुंचे. उन्होंने द स्पोर्ट्स हब मॉडल में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि वह द स्पोर्ट्स हब के संचालन संबंधी गतिविधियों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे.
द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) मॉडल में पहुंचे सीएम के सलाहकार व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने 70वीं स्टैग राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि इस तरह का मॉडल बहुत ही शानदार है. यहां एक छत के नीचे 20 से अधिक इंडोर खेलों का आयोजन किया जा सकता है, साथ ही यहां बच्चों के बीच अमीर और गरीब के बीच की खाई मिटती हुई दिखती है. खेलों को लेकर योगी सरकार में खिलाड़ियों को सीधे डिप्टी एसपी के पद पर नौकरी मिल रही है. वह टीएसएच के संचालन संबंधी गतिविधियों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए सीएम योगी से बात करेंगे. इस दौरान पीयूष अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, पीके श्रीवास्तव, संजीव पाठक, गीता टंडन कपूर आदि मौजूद रहे.