जानकारी देते एसीपी बाबू पुरवा अमरनाथ यादव. कानपुर : डायल 112 पर मिली एक सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने एक पिता को गिरफ्तार किया है. जूही थाना क्षेत्र में पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ छह महीने से रेप कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.
कानपुर साउथ के जूही थाना क्षेत्र में रहने वाला एक शख्स अपनी बेटी (17) के साथ बीते छह महीने से दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने 13 वर्षीय छोटे भाई और पिता के साथ अकेले रहती है. मां का 10 साल पहले निधन हो गया था. बीते छह महीने से वह अपने पिता की हरकतों से काफी परेशान है. पिता रोज रात को शराब के नशे में आते हैं और उसका शारीरिक शोषण करते हैं. इस हरकत का विरोध करने पर पिता हैवान बनकर रोज बुरी तरह मारता-पीटता है. पीड़िता के अनुसार एक बार उसे अस्पताल में जाकर गर्भपात भी कराना पड़ा.
जानकारी के अनुसार शनिवार को पड़ोसियों ने डायल 112 कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पिता, नाबालिग और उसके चाचा-चाची, बुआ को जूही थाने लाया गया. जहां पूछताछ के बाद आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया. एसीपी बाबू पुरवा अमरनाथ यादव ने बताया कि शनिवार को एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता द्वारा ही दुष्कर्म की बात सामने आई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : kanpur crime news: डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप मामले में कैफे संचालक गिरफ्तार
26 साल बाद दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त बरी, सत्र अदालत ने सुनाई थी पांच साल की सजा