उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उम्र 12 साल, पढ़ाते हैं यूनिवर्सिटी में: IAS-IPS की तैयारी करने वाले भी लेते हैं टिप्स, सीएम योगी भी इनके टैलेंट के हैं मुरीद - सीएम योगी यशवर्धन सिंह

कानपुर के यशवर्धन सिंह (Yashvardhan Singh) 10वीं के छात्र हैं लेकिन कानपुर यूनिवर्सिटी (Kanpur University) में लॉ के छात्रों को पढ़ाते हैं. प्रतिभाशाली इतने कि सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं. जानिए कौन है कानपुर का ये नन्हा प्रोफेसर, और क्यों सीएम योगी (CM Yogi) तक इनके कायल.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 12:33 PM IST

कानपुर के प्रतिभावान छात्र यशवर्धन सिंह से खास बातचीत.

कानपुर : उनकी उम्र पर मत जाइए. न ही यह सोचिए कि वह तो सिर्फ 10 वीं के छात्र हैं. दरअसल हम जिनकी बात कर रहे हैं उनमें असाधारण प्रतिभा है. वैसे तो वे हाईस्कूल के छात्र हैं लेकिन कानपुर यूनिवर्सिटी में लॉ के छात्रों को पढ़ाते हैं. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उनका मार्गदर्शन पाने के लिए लालायित रहते हैं. मेधावी इतने कि चाहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हों, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हों या फिर शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सब उनके कायल हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं कानपुर के नन्हे प्रोफेसर यशवर्धन सिंह की, जिनके नाम अभी से कई उपलब्धियां हैं. ईटीवी भारत ने यशवर्धन से खास बातचीत की.

खेलने की उम्र में किताबों से कर ली दोस्ती

यशवर्धन ने खिलौनों से खेलने वाली उम्र में मां की किताबों को पढ़ना शुरू कर दिया था. यशवर्धन की मां कंचन पाल सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं. मां तो परीक्षा में सफल न हो सकीं पर यशवर्धन की दोस्ती किताबों से कुछ ऐसी हुई कि कुछ ही दिन में उनकी हर तरफ चर्चा होने लगी. छोटी सी उम्र में यशवर्धन को काफी जानकारी हो गई. यशवर्धन ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से जुड़ी किताबों के अध्ययन के साथ ही इतिहास, लॉ से जुड़े कोर्स को पढ़ा. फिर ऐसा समय भी आया जब उनकी ख्याति देश से निकलकर विदेश तक पहुंची.

कानपुर के प्रतिभावान छात्र यशवर्धन सिंह अपनी बहन और माता-पिता के साथ.

जब शिक्षामंत्री ने कहा- आओ मेरी कुर्सी पर बैठ जाओ

यशवर्धन के जीवन में दिल्ली में कुछ दिनों पहले हुई अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस एक उपलब्धि बनकर आई. इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में 30 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. इन सबके सामने यशवर्धन ने भारत का नेतृत्व करते हुए अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजूकेशन विषय पर बेबाकी से अपनी बात रखी. जब यशवर्धन कुछ दिनों पहले शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले तो संवाद के दौरान ही उन्होंने यशवर्धन से कह दिया- आओ मेरी कुर्सी पर बैठ जाओ. शिक्षामंत्री के अलावा अन्य कई ऐसी हस्तियां हैं, यशवर्धन से मिलकर काफी प्रभावित हुईं.

योगी ने दिया आशीर्वाद, कहा- खूब आगे बढ़ो, हम हमेशा तुम्हारे साथ

17 सितंबर 2022 को यशवर्धन पांच कालिदास मार्ग पर सीएम योगी आदित्यानाथ से मिलने गए थे. जैसे ही सीएम ने उन्हें देखा तो वे मुस्कुराने लगे. लेकिन जब योगी ने रुस-यूक्रेन युद्ध का भारत पर असर, देश में गेहूं के उत्पादन को बढ़ाने जैसे गंभीर विषयों पर यशवर्धन से बात शुरू की तो यशवर्धन के जवाब सुनकर हैरान रह गए. सीएम योगी ने उस समय यशवर्धन को आशीर्वाद देकर कहा था- खूब आगे बढ़ो, हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं. इसी तरह सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यशवर्धन से राज्य विवि के बेहतर विकास को लेकर चर्चा की थी. वह भी यशवर्धन की जानकारी से प्रभावित हुई थीं.

कानपुर यूनिवर्सिटी में लॉ के छात्रों को पढ़ाते हैं

मौजूदा समय में यशवर्धन कानपुर यूनिवर्सिटी में लॉ के छात्रों को पढ़ाते हैं। पिछले काफी समय से वह एक निजी कोचिंग संस्थान से जुड़कर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों का भी मार्गदर्शन करते हैं. फिलहाल वह उदय भारती इंटर कॉलेज से 10वीं की पढ़ाई भी कर रहे हैं. यशवर्धन ने बताया कि उनकी मंजिल तो आईएफएस की नौकरी है. पर इस नौकरी में रहते हुए वह भारत को विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं. जिसमें उनके पिता डा.अंशुमान सिंह और शिक्षिका मां कंचन पाल पूरी मदद करती हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में सीएसए की नर्सरी में ड्रैगन फ्रूट की खेती, डेढ़ साल में फसल हुई तैयार

यह भी पढ़ें : दिल्ली में दमघोंटू हवा से निजात दिलाएगा आईआईटी कानपुर, बिन बादल होगी बरसात

Last Updated : Nov 15, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details