कानपुर:जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कई वर्षों से लोगों को झांसा देकर पैसों की वसूली करने के आरोप में भाजपा नेता मोहम्मद शब्बीर को जाजमऊ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि शब्बीर अपनी पहुंच ऊपर तक होने की बात पीड़ितों को जाल में फंसाता था.
जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मोहम्मद वसीम ने 12 दिसंबर को जाजमऊ थाने में एक तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि उनके बेटे को जेल से निकालने के लिए और उसकी सजा कम कराने का झांसा देकर मोहम्मद शब्बीर ने 1 लाख रुपये एडवांस में लिए थे. जबकि बाकी पैसा पैसा बाद में दिए जाने की बात हुई थी. हालांकि कोर्ट में फैसला मोहम्मद वसीम के पक्ष में नहीं आया और उनके बेटे को सजा हो गई. आरोप लगाया कि इसके बाद जब मोहम्मद शब्बीर से अपने पैसे मांगने शुरू किए तो उसने उसके बेटे को जेल में मारने-पीटने व जान से मारने का भय दिखाकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. साथ ही गाली-गलौज भी किया. पुलिस ने मोहम्मद शब्बीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक जिस अभियुक्त मोहम्मद शब्बीर को गिरफ्तार किया गया है, वह पिछले कई वर्षों से लोगों को न्यायपालिका में अपनी पहुंच होने का झांसा देता था. रसूखदार लोगों के साथ खिंचवाई हुई फोटो दिखाकर पीड़ित व्यक्तियों से धन वसूली करता था. वही जब लोग अपना काम न होने पर उससे दिए गए पैसे वापस मांगते थे तो उन्हें धमकाता था.
इस पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मोहम्मद शब्बीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है.