उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकालने उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से मौत - कुएं में गिरे मवेशी को निकालने में मौत

बिल्हौर में कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकालने उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई है. एक अन्य की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

Etv bharat
पुलिस ने दी यह जानकारी.

By

Published : Jul 11, 2022, 6:35 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 1:36 PM IST

कानपुर: बिल्हौर के गौरी गांव में कुएं में मवेशी गिर गया. मवेशी को बाहर निकालने में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद यदि समय रहते एंबुलेंस आ जाती तो युवकों की जान बचाई जा सकती थी. सूचना से डेढ़ से दो घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के गौरी गांव का है. यहां गांव निवासी रामबहादुर की भैंस की पड़िया कुएं में गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए गांव के युवक कुएं में उतरे. कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से तीनों की मौत हो गई. अंत में उतरे मवेशी के मालिक रामबहादुर को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा तो उनकी भी हालत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया गया. प्रशासन ने सभी को एंबुलेंस से बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. सभी को तुरंत कानपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

डॉक्टरों ने शैलेन्द्र पुत्र रामकुमार (22), योगेंद्र पुत्र रामकुमार (20), प्रदीप पुत्र राम (19) को मृत घोषित कर दिया. मवेशी के मालिक रामबहादुर का उपचार चल रहा है. उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना रात को 8ः30 बजे पुलिस को सूचना मिली. जैसे ही 112 पर पुलिस को सूचना मिली पुलिस तत्काल पहुंच गई थी.

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों की मदद के दिए निर्देश
बिल्हौर तहसील के गौरी गांव के कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के दौरान हुई तीन मौतों के मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने मृतको के परिजनों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपयो की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 11, 2022, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details