उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आइएमए का वार्षिक चुनाव 9 सितंबर को, 2365 मतदाता करेंगे वोट की चोट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव रविवार को होगा. जिसमें 2365 वोटर वोट देंगे. वोट के लिए ईवीएम के साथ ही वीवीपैट मशीन रखी जाएगी. कानपु शहर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में वोट पड़ेंगे

आइएमए का वार्षिक चुनाव
आइएमए का वार्षिक चुनाव

By

Published : Oct 8, 2022, 11:00 PM IST

कानपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) का वार्षिक चुनाव नौ अक्टूबर को शहर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में होगा. इस वार्षिक चुनाव में शहर के 2365 डॉक्टर मतदाता के तौर पर अपना वोट देंगे. पिछले साल की तरह ही चुनाव केंद्र पर ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन भी मौजूद रहेगी.

आइएमए की इलेक्शन कमीशन के सचिव डा.बृजेंद्र निगम ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस मतदान में आइएमए के वह सभी सदस्य ही वोट दे पाएंगे. जिन्होंने 31 मार्च 2022 से पहले अपना पंजीकरण कराया है. वोट देने से पहले हर वोटर को अपनी आइडी दिखानी होगी. आइडी न होने पर आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस से वोट दे सकेंगे.

ऐसे मतदाता जो शाम पांच बजे तक वोटिंग हाल में आ जाएंगे. उन्हें वोट देने का मौका दिया जाएगा. उसके बाद सभागार में किसी का प्रवेश नहीं होगा. वोटरों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बीएनएसडी शिक्षा निकेतन स्कूल के बगल में बृजेंद्र स्वरूप पार्क में होगी. वोटरों के लिए भोजन की व्यवस्था आइएमए की ओर से होगी.

सीसीटीवी कैमरा में कैद होगी हर गतिविधि, वीडियोग्राफी भी होगी:आइएमए के मौजूदा पदाधिकारियों ने आइएमए भवन परेड में शनिवार को वार्ता कर बताया कि चुनाव के दौरान हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरा में कैद होगी. इसके साथ ही पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पिछले दो सालों में चुनाव सर्वसम्मति से हो गया था. हालांकि, अब चुनाव पूरी प्रक्रिया के साथ होगा. अध्यक्ष, सचिव, लाइब्रेरी सचिव समेत कुल 49 प्रत्याशियों में से 45 दावेदारों को चुना जाना है. वार्ता के दौरान अध्यक्ष डा.एसके कटियार, डा.बृजेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं:कानपुर के वीएसएसडी डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को एकजुटता का संदेश देंगे भागवत

यह भी पढे़ं:32 साल पुराने मारपीट मामले में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details