उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अवैध वेंडरों ने कुशीनगर एक्सप्रेस पर किया पथराव, 2 बोगी के शीशे टूटे - कानपुर न्यूज

कानपुर में स्टेशन पर आ रही कुशीनगर एक्सप्रेस पर कुछ अवैध वेंडरों ने पथराव कर दिया. इससे यात्रियों में खलबली मच गई. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

पथराव से ट्रेन की बोगी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.
पथराव से ट्रेन की बोगी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.

By

Published : Apr 6, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:18 PM IST

पथराव से ट्रेन की बोगी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.

कानपुर :कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचने से पहले बुधवार की देर रात कुछ अवैध वेंडरों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इससे ट्रेन की 2 बोगी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. एक यात्री को मामूली रूप से चोट लगने की भी बात सामने आई है. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि बुधवार की देर रात कुशीनगर एक्सप्रेस (22538) कानपुर सेंट्रल पहुंचने वाली थी. प्लेटफॉर्म खाली न होने की वजह से ट्रेन कुछ देर के लिए आउटर पर रोक दी गई. इस दौरान कुछ अवैध वेंडर सामान बेचने के लिए पहुंच गए. इस दौरान वेंडरों से सामान खरीदने को लेकर यात्रियों से विवाद हो गया.

यात्रियों के अनुसार खीरा बेचने वाले कुछ वेंडर मनमानी कर रहे थे. इसके कारण उनसे बहस हो गई. ट्रेन के रुकने के बाद उन्होंने बोगियों पर पथराव कर दिया. कुछ पत्थर शीशे तोड़कर बोगी के अंदर तक पहुंच गए. एक यात्री को मामूली रूप से चोट भी आई. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची तो इसकी शिकायत की गई.

वायरल वीडियो में यात्री बोगी के टूटे शीशे को दिखाते नजर आ रहे हैं, वे बोगी के अंदर पड़े पत्थरों काे भी दिखा रहे हैं. बता रहे हैं कि पत्थर इतनी जोर से बरसाए गए कि वे बोगी की खिड़की पर लगे शीशे को तोड़ते हुए अंदर यात्रियों तक पहुंच गए. टूटे शीशे कुछ यात्रियों काे लग गए. बता दें कि कानपुर सेंट्रल के दोनों तरफ आउटर इलाके में अवैध वेंडर ट्रेन रुकने पर चढ़ जाते हैं, इन्हीं आउटर इलाकों से चोरी की घटनाएं भी होती रहती हैं.

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र, यूपीसीए के पदाधिकारियों में खलबली

Last Updated : Apr 6, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details