उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र बनाने के गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में देशी तमंचे बरामद

कानपुर पुलिस ने रविवार को महाराजपुर थानाक्षेत्र से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 देशी तमंचे व असलहा बनाने का सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी उन्नाव से आई डिमांड के चलते उन्नाव में ही असलहा बनाकर सप्लाई करने की फिराक में था.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में देशी तमंचे बरामद
अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में देशी तमंचे बरामद

By

Published : Dec 19, 2021, 10:03 PM IST

कानपुर: पुलिस ने रविवार को महाराजपुर थानाक्षेत्र से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 देशी तमंचे व असलहा बनाने का सामान बरामद किया गया है. बता दें कि कानपुर आउटर पुलिस व उसकी स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के चलते अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ी है. इससे वो और उसका एक साथी उन्नाव में एक उपयुक्त जगह पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगाकर असलहा बनाने व बेचने जा रहे थे. बताया कि उसका साथी इस काम को काफी समय से कर रहा है. उसी के पास उन्नाव से अवैध शस्त्रों की मांग आई थी.

उन्नाव से मिली डिमांड पूरी करने वो शस्त्र लेकर आए थे और फैक्ट्री बनाने के उपकरण भी साथ लाए थे. साथ ही बताया कि अपने जनपद रायबरेली से वो उन्नाव में फैक्ट्री लगाने जा रहे थे क्योंकि ऊंचाहार पुलिस उनके काम के बारे में जान गई थी. इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें- बिकरू कांड में विकास दुबे का मददगार छोटू गिरफ्तार

वहीं, पुलिस के मुताबिक महाराजपुर थाना में अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस और स्वाट टीम अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर उसके साथी व अन्य नेटवर्क को खंगाल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details