उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गंगा बैराज पर डूबने से आईआईटी छात्र की मौत - आईआईटी छात्र की डूबने से मौत

गंगा बैराज के पास घूमने गए आईआईटी छात्र की डूबने से मौत हो गई. छात्र चंचल मीणा अपने अन्य 10 साथियों के साथ गंगा बैराज घूमने गए थे. जहां गहरे पानी में चले जाने से आईआईटी छात्र चंचल मीणा की मौत हो गई.

कानपुर.
कानपुर.

By

Published : Jun 19, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jun 19, 2022, 2:25 PM IST

कानपुर:गंगा बैराज के पास घूमने गए आईआईटी छात्र की डूबने से मौत हो गई. छात्र चंचल मीणा अपने अन्य 10 साथियों के साथ गंगा बैराज घूमने गए थे. जहां गहरे पानी में चले जाने से आईआईटी छात्र चंचल मीणा की मौत हो गई. चंचल मीणा निवासी झुंझुनू राजस्थान और आईआईटी कानपुर संस्थान के छात्र थे.

गंगा बैराज पर डूबने से आईआईटी छात्र की मौत.

कानपुर कोहना थाना क्षेत्र गंगा बैराज में आईआईटी के 10 छात्र सुबह 7:00 बजे नहाने के लिए आए थे. इनमें से 2 छात्र अचानक डूबने लगे, जिसमें से एक को बचाया गया. वहीं, दूसरे छात्र की डूबने से मौत हो गई. मृतक छात्र का नाम चंचल मीणा बताया जा रहा है जोकि झुंझुनू राजस्थान का रहने वाला है और आईआईटी में सिविल इंजीनियरिंग का पांचवें सेमेस्टर का छात्र था. गोताखोरों द्वारा लगभग सुबह 11 बजे चंचल की बॉडी को गंगा से निकाला गया. इसके बाद उसे हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गौरतलब है कि गंगा बैराज पहले से ही हॉट पॉइंट बना हुआ है. आए दिन यहां पर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-यमुना में नहाने गए 3 किशोर डूबे, दो बचाए गए, एक की मौत

Last Updated : Jun 19, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details