कानपुर: आईआईटी कानपुर कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आईआईटी कानपुर एन-95 और एन-99 मास्क बना रहा है, जिसे कई बार इस्तेमाल किया जा सके.
IIT कानपुर बना रहा कई बार इस्तेमाल करने वाले फेस मास्क - iit kanpur
आईआईटी कानपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए N-95 और N-99 मास्क तैयार कर रहा है, जिसे कई बार इस्तेमाल किया जा सके. मास्क के उत्पादन के लिए वित्त पोषण ने स्वीकृति दे दी है.
वित्त पोषण से मिली मंजूरी
अपने नैनो मिशन के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) नए, उन्नत, सस्ती और पुन: प्रयोज्य के लिए N-95 व N-99 मास्क तैयार करने जा रहा है. इस कार्य के लिए आईआईटी कानपुर को वित्त पोषण की मंजूरी मिल गई है.
कई वैज्ञानिक मिलकर बना रहे मास्क
मास्क बनाने के लिए आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र डॉ. संदीप पाटिल, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. श्री शिवकुमार और रसायन विज्ञान विभाग से प्रो. थिरुवचेरिल, जी. गोपकुमार और प्रो. राजा अंगमुथु उन्नत एंटीवायरल समेत कई वैज्ञानिक कार्यरत हैं.