उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया के शीर्ष 125 संस्थानों में से IIT कानपुर को मिला 122वां स्थान - कानपुर न्यूज इन हिंदी

etv bharat
IIT कानपुर

By

Published : Apr 8, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 12:53 PM IST

10:36 April 08

IIT कानपुर को मिला 122वां स्थान

कानपुर: तकनीक के क्षेत्र में तमाम उपलब्धियां हासिल करने वाले आईआईटी कानपुर को दुनिया के शीर्ष 125 संस्थानों में 122वां स्थान मिला है। गुरुवार रात क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विषयवार रैंकिंग जारी की गई, जिसमें आईआईटी कानपुर दुनिया में 122वें पायदान पर है. जबकि देश में आईआईटी कानपुर को ओवरआल पांचवां स्थान मिला है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, गणित व स्टैटिक्स विषय में आईआईटी कानपुर को तीसरा स्थान मिला है. इन तीनों विषयों में आईआईटी मुंबई टॉप पर है.

दरअसल, दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों को लेकर क्यूएस की ओर से साल में दो बार वर्ल्ड रैंकिंग जारी की जाती है. शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी कानपुर के निदेशक को बधाई दी है. वहीं, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने भी इसके लिए खुशी जताई है.

यह भी पढ़ें:हिंदू देवी-देवताओं पर चरित्र पर सवाल उठाने वाले AMU प्रोफेसर से थाने में पूछताछ

विषयवार आईआईटी कानपुर की रैंकिंग देखें:

विषय इंडिया रैंक वर्ल्ड रैंक
गणित 03 132
स्टैटिक्स 03 132
केमिकल इंजी. 04 101-150
कंप्यूटर साइंस एंड इंजी. 03 109
सिविल इंजीनियरिंग 07 151-200
इलेक्ट्रिक इंजी. 05 108
मैके.इंजीनियरिंग 06 135
एमबीए 12 301-500

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 8, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details