कानपुर: दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से हड़कंप मचा हुआ है. जहां अभी तक कोरोना के कई वेरिएंट आने से देश और दुनिया में पहले से ही डर बना हुआ था तो वहीं इस नए ओमीक्रोन वेरिएंट के आने के बाद लोगों के अंदर और भी भय और दहशत का माहौल बन गया है. ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित केस दुनिया में मिलने शुरू हो गए हैं. इस वेरियंट के बाद जानकार देश में तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर रहे हैं, कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मनीष अग्रवाल ने भी सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि यह नया वेरिएंट बेहद संक्रामक है. इसकी वजह से भारत में तीसरी लहर आ सकती है. हालांकि उन्होंने कहा है कि पहले के मुकाबले इनके कम घातक होने की उम्मीद है.
कोरोना को लेकर आईआईटी कानपुर की द्वारा की गई सारी रिपोर्ट अभी तक सही हुई हैं. इसी में अब कोविड-19 के नए वेरिएंट पर भी आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और पद्मश्री मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट महामारी की तीसरी लहर का कारण बन सकता है. प्रो. अग्रवाल ने बताया कि नए कोरोना वेरिएंट से बहुत डरने के बजाय सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है. प्रो. अग्रवाल ने बताया कि ओमिक्रॉन बेहद संक्रामक है. इसी वजह से यह तीसरी लहर ला सकता है, लेकिन इसके पहले के मुकाबले कम घातक रहने की उम्मीद है.
'ओमिक्रोन' ला सकता है देश में तीसरी लहर: IIT कानपुर - up latest news
कोरोना को लेकर आईआईटी कानपुर की द्वारा की गई सारी रिपोर्ट अभी तक सही हुई हैं. इसी में अब कोविड-19 के नए वेरिएंट पर भी आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और पद्मश्री मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट महामारी की तीसरी लहर का कारण बन सकता है.
'ओमिक्रोन' ला सकता है देश में तीसरी लहर: IIT कानपुर
उन्होंने कहा कि वैक्सीन के मुकाबले नेचुरल इम्यून सिस्टम नये वेरिएंट को मात देने में ज्यादा सक्षम है. हालांकि, उन्होंने बताया कि अगले 8 से 10 दिन में स्टडी रिपोर्ट तैयार करके सही आकलन पेश करेंगे. अभी इस पर कुछ भी सटीक कहना मुश्किल है.
Last Updated : Dec 1, 2021, 12:46 PM IST