उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर में रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी पार्क के लिए रखी गयी आधारशिला - आईआईटी कानपुर

IIT कानपुर ने बीते मंगलवार को रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखी. हाईटेक सुविधाओं से लैस इस 6 मंजिल इमारत का उद्देश्य देश में अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को आगे बढ़ाना है.

हाईटेक होगी ये छह मंजिला इमारत
हाईटेक होगी ये छह मंजिला इमारत

By

Published : Oct 21, 2020, 9:11 AM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर ने मंगलवार को अपने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी पार्क की आधारशिला रखी. इस मौके कानपुर आईआईटी निदेशक ने कहा कि, यह पार्क भविष्य के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि आईआईटी का यह पार्क टेक्नोपार्क@IITK के ब्रांड नाम के तहत कार्य करेगा.

टेक्नोलॉजी पार्क के लिए रखी गयी आधारशिला

आईआईटी कानपुर ने मार्च 2019 में अपने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी पार्क की शुरुआत की थी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पीछे मुख्य विचार प्रौद्योगिकी को मूल्य श्रृंखला में आगे बढ़ाने और टीआरएल स्तर को 3 से 9 तक ले जाना है. कई उद्योगों के साथ साझेदारी करते हुए टेक्नोपार्क की आधारशिला में आईआईटी का उद्देश्य स्वदेशी अत्याधुनिक तकनीकों का विकास और देश में एक मजबूत अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को आगे बढ़ाने का है.

टेक्नोपार्क बनने के पहले चरण में 2.5 लाख वर्ग फुट की एक छह मंजिला ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण होगा. इसे बड़ी, मध्यम और छोटी कंपनियों को समायोजित करने के लिए सावधानीपूर्वक पार्टीशन करते हुए बनाया गया है. इमारत की पहली दो मंजिलें भारी इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए डिजाइन की जाएंगी. वहीं तीसरी और चौथी मंजिलें आईटी उद्योग को समायोजित करेंगी. इसके अलावा पांचवीं और छठीं मंजिलों में रासायनिक और बायोइंजीनियरिंग उद्योग विकसित होंगे.

इस कार्यक्रम में आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, प्रो. एस. गणेश, उप निदेशक, आईआईटीके, अविनाश अग्रवाल, प्रोफेसर प्रभारी टेक्नोपार्क@IITK और अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details