कानपुर: आईआईटी कानपुर ने मंगलवार को अपने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी पार्क की आधारशिला रखी. इस मौके कानपुर आईआईटी निदेशक ने कहा कि, यह पार्क भविष्य के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि आईआईटी का यह पार्क टेक्नोपार्क@IITK के ब्रांड नाम के तहत कार्य करेगा.
आईआईटी कानपुर ने मार्च 2019 में अपने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी पार्क की शुरुआत की थी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पीछे मुख्य विचार प्रौद्योगिकी को मूल्य श्रृंखला में आगे बढ़ाने और टीआरएल स्तर को 3 से 9 तक ले जाना है. कई उद्योगों के साथ साझेदारी करते हुए टेक्नोपार्क की आधारशिला में आईआईटी का उद्देश्य स्वदेशी अत्याधुनिक तकनीकों का विकास और देश में एक मजबूत अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को आगे बढ़ाने का है.