कानपुर:आइआइटी कानपुर के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (Incubation and Innovation Center) ने स्टार्टअप एक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (Aquafront Infrastructure Private Limited) की मदद से कड़ा घाट कौशांबी में पानी के ऊपर रहने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर दिया है. जिसे आई-घाट नाम दिया गया है. इस आई-घाट पर जब नाव चलेंगी, तो उनमें डीजल का उपयोग नहीं करना पड़ेगा. वह सौरऊर्जा से ही संचालित हो सकेंगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस आई-घाट का उद्घाटन किया और अद्भुत ढंग से तैयार पानी में रहने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रयोग को यानी आई-घाट को सराहा. आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया आई-घाट में स्टील इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग जेली (SIFJ) तकनीक का उपयोग करके सौर कोशिकाओं और बिजली से चलने वाली नावों के साथ प्रबलित-सीमेंट कंक्रीट (RCC)आधारित फ्लोट्स को एकीकृत करना है. इसके साथ ही, आई-घाट पर जब नाव चलेंगी, तो किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलेगा.
आई-घाट में लगा है अत्याधुनिक फ्लोटिंग चार्जिंग स्टेशन
आई-घाटपरियोजना में अत्याधुनिक फ्लोटिंग चार्जिंग स्टेशन (floating charging station) भी लगा है. जिसमें बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक-बोट्स के लिए बैटरी स्वैप सुविधा उपलब्ध है, जो आरसीसी-आधारित फ्लोटिंग सोलर ग्रिड के माध्यम से कैप्चर की गई. यह सौर ऊर्जा का उपयोग करती हैं. यह पूरी तरह से आत्मनिर्भर भी है, जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होता है और एक स्थायी दुनिया के लिए प्रौद्योगिकी नवाचारों का समर्थन करने के एनटीटी डेटा के उद्देश्य के साथ संरेखित करता है.
आइआइटी के निदेशक अभय करंदीकर ने बताया कि 'आइआइटी कानपुर में नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का तेजी से विस्तार हो रहा है. हमें और हमारे स्टार्टअप को लगातार समर्थन देने के लिए मैं एनटीटी डेटा का आभारी हूं. मैं इस परियोजना को विकसित करने के लिए एसआईएफजे प्रौद्योगिकी की तैनाती के लिए एआईपीएल को बधाई देता हूं, जो एक स्थायी दृष्टिकोण के माध्यम से आजीविका सुनिश्चित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है'.
पढ़ेंः भारतीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने में मदद करेंगे दक्षिण कोरिया के विशेषज्ञ