उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर ने बनाया अनोखा चैम्बर, महज 2 मिनट में वायरस का होगा खात्मा - आईआईटी कानपुर

कोरोना वायरस का कहर दुनिया में मचा हुआ है. वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के आईआईटी कानपुर ने एक अनोखा चैम्बर तैयार किया है. यह चैम्बर महज दो मिनट में शरीर से वायरस का खात्मा कर देगा. इसे बनाने में महज 50 हजार रुपये लगे हैं. देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट...

iit kanpur latest news
IIT कानपुर ने बनाया अनोखा चैम्बर.

By

Published : Apr 14, 2020, 7:00 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर लगातार नए शोध कर रहा है. एक तरफ जहां आईआईटी ने 100 रुपए में सस्ती पीपीई किट तैयार की तो वहीं पोर्टेबल वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिया है. इसके अलावा स्पेशल कोटिंग एन-95 की खूबियों वाले मास्क भी बनाए हैं. अब आईआईटी ने ऐसा चैम्बर तैयार किया है, जिसमें महज 2 मिनट में पूरा शरीर कीटाणुओं से मुक्त हो जाएगा.

IIT कानपुर ने बनाया अनूठा चैम्बर.

महज 50 हजार रुपये में बना चैम्बर
आईआईटी कानपुर ने रैपिड डिसइनफेक्टेड चैम्बर तैयार किया है, जो कोरोना वायरस सहित अन्य कीटाणुओं को भी जला देगा. दो चरणों में काम करने वाले इस चेंबर में पहले पूरा शरीर सैनिटाइज होगा, जिसके बाद थर्मल शॉक चैम्बर के अधिक तापमान में वायरस पूरी तरीके से नष्ट हो जाएगा. इसका इस्तेमाल मॉल, अस्पताल या अन्य सार्वजनिक जगहों पर किया जा सकता है. इसको बनाने में महज 50 हजार रुपये का खर्च आता है.

जानकारी देते प्रोफेसर.

IIT कानपुर के ग्लाइडर कैम ड्रोन की मदद से हॉटस्पॉट इलाकों की हो रही निगरानी

कंप्यूटर साइंस एंड इजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस चैम्बर को बनाने में लगभग 50 हजार रुपये की लागत आयी है. इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले सामान आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. सार्वजनिक स्थानों में इसका बेहतर प्रयोग किया जा सकता है.

इस तरह काम करता है चैम्बर
पहले चरण में ऑटोमाइजेशन के तहत व्यक्ति को इस चैम्बर में जाना होता है. सैनिटाइजर को पूरे शरीर में स्प्रे किया जाता है. इसके साथ ही हीट चैम्बर या थर्मल शॉक चैम्बर भी लगाया गया है. इसके अंदर का तापमान करीब 65 डिग्री होता है. स्प्रे के बाद इस चैंबर में आते ही कीटाणु लगभग खत्म हो जाते हैं. पूरी प्रक्रिया करीब 2 मिनट की होती है और हीट चैंबर में करीब 30 सेकेंड देना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details