कानपुर:आईआईटी कानपुर में छात्र और प्रोफेसर जो भी नवाचार या शोध कर रहे हैं, वह निश्चित तौर पर प्रभावी हैं और समाजोपयोगी हैं. इसकी बानगी इसलिए भी दिखती है. क्योंकि गुरुवार को जब क्यूएस वर्ल्ड संस्था की ओर से विश्व स्तर के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई तो उसमें आईआईटी कानपुर को इस साल 85वां स्थान मिला है. जबकि पिछले साल 122वां स्थान था, यानी आईआईटी की रैंकिंग में 37 स्थानों का सुधार हुआ है. आईआईटी कानपुर की इस सफलता की जानकारी मिलते ही प्रोफेसरों ने एक दूसरे को बधाई दी. वहीं यह भी तय हुआ कि अब अगला लक्ष्य और बेहतर रैंक हासिल करने का होगा. वहीं, घरेलू स्तर पर आईआईटी कानपुर को रैंकिंग में पांचवा स्थान मिला है.
अन्य कई रैंकिंग में भी सुधार:आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया कि क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रणाली में 96 वें (पहले से 13 स्थान ऊपर) और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 87 वें स्थान (पहले से 21 स्थान ऊपर) के साथ दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है. इसके अलावा, आईआईटी कानपुर ने मैकेनिकल, वैमानिकी और विनिर्माण इंजीनियरिंग (121वीं रैंक) और गणित (122वीं रैंक) सहित अध्ययन के अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय स्थान हासिल किए हैं.