कानपुर: अब आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ शहर में होने वाले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट संबंधी कार्यों की गुणवत्ता देखेंगे और अपने स्तर से जांचने के बाद उन पर अंतिम मुहर लगाएंगे. काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कुछ पुराने जो काम हुए हैं और उनकी गुणवत्ता बेहतर नहीं रही, उन्हें भी नए सिरे से कराया जाएगा. शुक्रवार को यह बातें कहीं, नवागंतुक कमिश्नर लोकेश एम ने.
मंडलायुक्त लोकेश एम ने कहा कि शहर स्मार्ट सिटी की श्रेणी में है इसलिए हम चाहते हैं, कि काम साइंटिफिक तौर पर बेहतर ढंग से हों और जनता के हित में भी होने चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर की प्रमुख समस्या जाम को खत्म करने के लिए अब कोआर्डिनेशन कमेटी के अफसर एक साथ काम करेंगे. हमने शहर के उन 10-12 चौराहों पर चिन्हित कर लिया है जहां रोजाना ज्यादा जाम लगता है. इनमें जरीब चौरी, टाटमिल व रामादेवी चौराहे प्रमुखता से शामिल हैं.