उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: आईआईटी कानपुर ने मनाया 53 वां इंजीनियर दिवस - आईआईटी कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित आईआईटी कानपुर ने 53वां इंजीनियर दिवस मनाया. इस अवसर पर वेबिनार के माध्यम से एक व्याख्यान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

आईआईटी कानपुर ने मनाया 53 वां इंजीनियर दिवस.
आईआईटी कानपुर ने मनाया 53 वां इंजीनियर दिवस.

By

Published : Sep 15, 2020, 9:29 PM IST

कानपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स, आईईईई (यूपी सेक्शन) के साथ- साथ आईआईटी कानपुर में मंगलवार को इंजीनियर दिवस मनाया. इस दिन भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया की 159वीं जयंती के अवसर पर वेबिनार के माध्यम से कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसका विषय इंजीनियर्स फॉर ए सेल्फ-रिलायंट इंडिया रखा गया था, जो कोरोना महामारी के दौरान पहचानी गई आवश्यकताओं के साथ संरेखित था.

कार्यक्रम में दो प्रख्यात वक्ता प्रो. अशोक कुमार तिवारी उपाध्यक्ष गुणवत्ता और तकनीकी सेवा अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड और प्रोफेसर एसएन सिंह एफआईई डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आईआईटी कानपुर रहें. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. अशोक कुमार ने कोरोना महामारी के बाद अभियंताओं की जिम्मेदारी और उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला.

प्रो. एसएन सिंह ने बिल्डिंग एकेडेमिक इंस्टीट्यूट्स इन अ सस्टेनेबल एप्रोच पर व्याख्यान दिया. उन्होंने संस्थान को स्थापित करने के लिए विकसित किए गए सफल मॉडल को और अपने अनुभव को साझा किया. कार्यक्रम में भारी भागीदारी देखी गई और इसमें छात्रों, तकनीशियनों, उद्योग और अकादमियों के इंजीनियरों का अभ्यास करने वाले प्रतिभागियों द्वारा विशेष रूप से सराहना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details