उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायरस और फंगस को खत्म करेगा IIT कानपुर का यह खास एयर प्यूरीफायर - आईआईटी मुंबई

आईआईटी कानपुर ने एंटीमाइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर बनाया है. इस प्यूरीफायर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह वायरस और बैक्टीरिया के साथ फंगस को भी खत्म कर सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

antimicrobial air purifier will deactivate coronavirus
IIT कानपुर ने बनाया एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर.

By

Published : May 26, 2021, 11:06 AM IST

कानपुर: कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में आईआईटी कानपुर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. आईआईटी कानपुर के सहयोग से इनक्यूबेटेड कंपनियों द्वारा वितरित किए गए मेडिकल उपकरण लोगों के इलाज में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. वहीं आईआईटी कानपुर ने एक बार फिर एक ऐसा एयर प्यूरीफायर तैयार किया है, जो हवा में मौजूद हर प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया को मारने में सक्षम है. दावा किया गया है कि यह कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस को भी पूरी तरीके से मारने में सक्षम है. इसे आईआईटी कानपुर के इनक्यूबेटर एअर्थ ने आईआईटी मुंबई के वैज्ञानिकों की मदद से तैयार किया है.

स्पेशल रिपोर्ट...

बता दें कि आईआईटी कानपुर ने अब तक कई शोध कर महामारी से लड़ने में देश की बड़ी मदद की है. एक बार फिर आईआईटी कानपुर ने एक ऐसा एयर प्यूरीफायर बनाया है, जो हर प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया को मारने में सक्षम है.

इसे भी पढ़ें:आईआईटी के अनोखे बैंडेज को लंदन की ग्लोबल बिजनेस मैगजीन में स्थान, ये हैं खूबियां

क्या है एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर
आईआईटी कानपुर की इनक्यूबेटेड कंपनी एअर्थ ने इस एंटीमाइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर को तैयार किया है. यह छोटे से छोटे वायरस और बैक्टीरिया को मारने में सक्षम है. जिस प्रकार से देश भर में कोरोना, ब्लैक फंगस और अब कई और नए बैक्टीरिया और फंगस पैर पसार रहे हैं, ऐसे में यह एयर प्यूरीफायर इन सभी को नष्ट करने में काफी मददगार साबित होगा.

आईआईटी कानपुर.

इसे भी पढ़ें:आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के जरिए अपराध होने से पहले मौके पर पहुंचेगी पुलिस

दुनिया का पहला एंटीमाइक्रोबियल्स एयर प्यूरीफायर
आईआईटी कानपुर की इनक्यूबेटेड कंपनी एअर्थ द्वारा आईआईटी मुंबई के वैज्ञानिकों की मदद से तैयार किया गया यह दुनिया का पहला एंटीमाइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर है. इस कंपनी के फाउंडर रवि कौशिक ने बताया कि जब पूरे देश भर में कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी महामारी फैली हुई है. ऐसे में लोगों को शुद्ध हवा की सबसे ज्यादा जरूरत है. चाहे वह घर में हो या अस्पतालों में लोगों को शुद्ध हवा बेहद जरूरी है. एअर्थ एयर प्यूरीफायर पूरी तरह से सुरक्षित है. यह बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त शुद्ध हवा लोगों तक पहुंचाएगा.

इसे भी पढ़ें:देश के दुश्मनों को छकायेगा IIT कानपुर में बना 'विभ्रम'

5 मिनट में वायरस को करेगा समाप्त
इस एयर प्यूरीफायर की कई खासियत इसको अपने आप में अलग बनाती है. यह रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है. यदि किसी व्यक्ति या चीज के माध्यम से कोई वायरस या बैक्टीरिया हवा में मिलता है तो यह एयर प्यूरीफायर उसे डिलीट करता है और 5 मिनट के अंदर ही उसको डीएक्टिवेट कर देता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा समाप्त हो जाता है. इस एयर प्यूरीफायर से किसी भी प्रकार की कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इसको अस्पताल, घर, ऑफिस कहीं पर भी लगाया जा सकता है. यह 600 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त हवा देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details