कानपुर:देश और दुनिया में अपने हुनर से छा जाने वाले आईआईटियंस ने एक बार फिर से कमाल किया है. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने सर्दियों के मौसम में उपयोग होने वाले नियमित एसी को एयर प्यूरीफायर में बदलने का तरीका खोज लिया है.
क्लीन एयर मॉड्यूल (कैम) एयर फिल्टर का एसी में करें उपयोग:आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया कि आईआईटी कानपुर और आईआईएससी बेंगलुरू के विशेषज्ञों ने क्लीन एयर मॉड्यूल (कैम) नाम से एक उत्पाद बनाया है. जिसकी खासियत यह है कि यह एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफिकेशन टेक्नोलाजी से लैस है. इसका परीक्षण एनएबीएल मान्यता प्राप्त लैब में किया गया है. यह 99.24 फीसद की दक्षता के साथ सार्स-कोविड-2 (डेल्टा वेरिएंट) को निष्क्रिय करने में पूरी तरह से प्रभावी है. इसे आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप-एआईआरटीएच को इनोवेशन का लाइसेंस दिया गया है. इसकी कीमत महज 2 हजार रुपये है.