उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर और भारत डायनामिक्स लिमिटेड मिलकर बनाएंगी पोर्टेबल वेंटिलेटर - iit kanpur

आईआईटी कानपुर ने कोरोना के कहर को देखते हुए पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड तैयार हो गई है. दोनों के बीच करार हो गया है जिसके बाद दोनों मिलकर पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाएंगी.

portable ventilators
पोर्टेबल वेंटिलेटर

By

Published : May 7, 2020, 9:12 AM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर और रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के बीच पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाने का करार हो गया है. पहले चरण में 10000 वेंटिलेटर बनाए जाएंगे. इसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी. इसमें कई छोटी कंपनियां भी मददगार होंगी.

10 प्रोटोटाइप मॉडल तैयार
आईआईटी के पुरातन छात्र निखिल कुरेले, हर्षित राठौर और तुषार अग्रवाल ने लो कॉस्ट पोर्टेबल वेंटिलेटर तैयार करने का निर्णय लिया है. इसमें प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जे रामकुमार समेत अन्य फैकल्टी ने सहयोग दिया है. पूरी तरह से कार्य करने वाले वेंटिलेटर बनाने का निर्णय हुआ है. करीब डेढ़ महीने की मेहनत के बाद 10 प्रोटोटाइप मॉडल तैयार हो गए हैं.

कोरोना की रोकथान का प्रयास
बता दें कि कोरोना का कहर पूरे देश मे जारी है. इसकी रोकथाम के लिए आईआईटी कानपुर प्रयास कर रहा है. आईआईटी कानपुर ने पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाने का लक्ष्य रखा था. जो अब पूरा होता दिख रहा है. आईआईटी कानपुर के पोर्टेबल वेंटिलेटर को बनाने के लिए रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड तैयार हो गई है. इसके साथ दोनों के बीच करार भी हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details