कानपुर: कानपुर देहात की कानून व्यवस्था की भौगोलिक स्थिति देखने कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल बुधवार को कानपुर देहात पहुंचे. आईजी मोहित अग्रवाल ने अकबरपुर कस्बे में पैदल गश्त करने के साथ ही व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें बेहतर कानून व्यवस्था उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया.
कानपुर देहात: औचक निरीक्षण करने अकबरपुर कोतवाली पहुंचे आईजी रेंज - आईजी मोहित अग्रवाल
पुलिस और जनता के बीच अच्छा तालमेल हो, इसको लेकर बुधवार अचानक कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल कानपुर देहात पहुंचे. इस दौरान फ्लैग मार्च करते हुए उन्होंने आम लोगों से बातचीत भी की.
औचक निरीक्षण करते आईजी मोहित अग्रवाल.
महत्वपूर्ण बिन्दु-
- मोहित अग्रवाल ने अकबरपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया.
- अकबरपुर कोतवाली की बैरिक और मुआयना किया.
- उन्होंने कोतवाली में रखे अपराध रजिस्टर चेक किये.
- थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बीट की जानकारी ली.