कानपुर: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था. यह लॉकडाउन 3 मई को खत्म होना था, लेकिन गृह मंत्रालय ने कोरोना के संक्रमण को फैलता देख इस लॉकडाउन को 14 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है.
कानपुर: आईजी मोहित अग्रवाल ने रेलवे और बस स्टेशन का किया निरीक्षण
यूपी के कानपुर में आईजी मोहित अग्रवाल ने कानपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कानपुर बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया गया
लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर भूखे-प्यासे दर-दर भटक रहे हैं. इसको देखते हुए सरकार अब इन्हें गृह जनपद भेज रही है. रविवार को स्पेशल ट्रेन से साबरमती से 12 श्रमिकों को कानपुर लाया गया. यहां पर इन यात्रियों का मेडिकल चेकअप कराया गया.
आईजी मोहित अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
वहीं कानपुर मंडल के आईजी मोहित अग्रवाल ने कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया. इसके बाद वह कानपुर बस स्टेशन पहुंचे. वहां पर भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से पूछा कि किसी को खांसी या बुखार तो नहीं है. अगर है तो बता दें, उसकी तुरंत जांच कराई जाएगी. आईजी ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.