कानपुर: आईजी मोहित अग्रवाल ने चकेरी थाने का औचक निरीक्षण किया. आईजी के थाने में अचानक से पहुंचने से हड़कंप मच गया. फिर आईजी ने रमादेवी चौराहे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान चौराहे पर लगने वाले जाम को लेकर नाराजगी भी जताई.
आईजी मोहित अग्रवाल ने रामादेवी चौराहे पर लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को चौराहे से दूर फ्लाईओवर के नीचे लगाने के दिए निर्देश. वहीं रामादेवी चौराहे पर लगने वाले जाम का मुख्य कारण टैम्पू स्टैण्ड के लिए आईजी ने कहा कि एक निर्धारित जगह बना कर स्टैण्ड की जगह निर्धारित की जाए. अगर निर्धारित जगह से विपरीत टेम्पू पाए जाए तो टैम्पू मालिक पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.