उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सिविल ड्रेस में बाइक पर निकले आईजी, जानिए क्यों - kanpur police

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल लेने के लिए आईजी सिविल ड्रेस में बाइक से निकल पड़े. आईजी आलोक सिंह ने शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैफिक अव्यवस्थाओं को देखकर चौराहों पर तैनात सिपाहियों को फटकार लगाई.

बाइक से सड़कों का निरीक्षण करने निकले आइजी आलोक सिंह

By

Published : Jun 21, 2019, 6:05 PM IST

कानपुर:आईजी शुक्रवार को शहर की सड़कों पर बाइक से निकल पड़े. सिविल ड्रेस में निकले आईजी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया.

कानपुर में सिविल ड्रेस में आईजी निरीक्षण के लिए निकले.
  • आईजी आलोक सिंह शुक्रवार दोपहर बाइक से ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने निकले. पहले वह कानपुर के सबसे मुख्य बड़े चौराहे पर पहुंचे. जहां पर अव्यवस्था देख आईजी ने वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाहियों को फटकार लगाई.
  • आलोक सिंह ने एक के बाद एक शहर के सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर चेकिंग की. इस दौरान सड़क पर बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे लोगों को भी समझाया और जागरूक किया.

जाने कितने लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं. बावजूद इसके वे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. बहुत से लोग जागरूक हुए हैं. हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे हैं, लेकिन अभी लोगों में और जागरूकता की जरूरत हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को भी अभी और ठीक करने की जरूरत है.

-आलोक सिंह, आईजी कानपुर जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details