कानपुर:अगर आप चाहते हैं, कि देश में अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आए, तो उन्हें एक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देना होगा. इसके लिए जरूरी है कि हम खिलाड़ियों से बात करें, उनकी सुविधाओं को जानें. शुक्रवार को यह बातें भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में मीडिया से बातचीत करते हुए कही.
बैडमिंटन खिलाड़ी गोपीचंद बोले, बेहतर खिलाड़ी चाहिए तो TSH जैसा मॉडल बनाना होगा - कानपुर में पुलेला गोपीचंद
कानपुर पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने खेल के कई मुद्दे पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि बेहतर खिलाड़ी चाहिए तो टीएसएच जैसा मॉडल बनाना होगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर बेहतर खिलाड़ी चाहिए तो देशभर में द स्पोर्ट्स हब (TSH) के मॉडल को तैयार करना होगा. यहां हर वह सुविधा है, जो एक खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचा सकती है. उन्होंने कहा कि यूपी के जो बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, उनमें भरपूर टैलेंट है. मगर, जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन देने और आगे बढ़ाने की. पुलेला गोपीचंद्र ने टीएसएच पहुंचकर प्रशिक्षु खिलाड़ियों को बैडमिंटन के टिप्स दिए. खिलाड़ियों के हुनर को भी जमकर सराहा. बोले, उनकी योजना है कि देशभर में गुरुकुल अकादमी की कई शाखाएं संचालित हों. जिसमें सबसे पहले वे द स्पोर्ट्स हब के साथ करार की योजना बना रहे हैं.
10 सालों में बैडमिंटन का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश के अंदर बैडमिंटन का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है. जब से पीएम मोदी ने देश की कमान संभाली, तब से बैडमिंटन के क्षेत्र में बहुत अधिक सुधार हुआ है. भारत ने थॉमस कप भी जीता, जो इस बात की बानगी को दर्शाता है. टीएसएच के आपरेशंस निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि पुलेला गोपीचंद टीएसएच में दो दिनों तक मौजूद रहकर प्रशिक्षु खिलाड़ियों को पांच अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षित करेंगे. इसके साथ ही, उनका एक टॉक शो कार्यक्रम भी आयोजित होगा. पुलेला गोपीचंद के टीएसएच पहुंचने पर पीयूष अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल व प्रणव अग्रवाल ने उनका स्वागत भी किया.
यह भी पढ़ें:कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में लगेगी शटलर पी. गोपीचंद की पाठशाला