कानपुर :देश और दुनिया में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की चर्चा रही. इस घटना के बाद से लगातार सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने पर जोर दिया जा रहा है. यूपी में इस तरह का हादसा होने पर पुलिस-प्रशासन और सैन्य कर्मियों के साथ ही दमकल विभाग के कर्मी भी लोगों की जान बचाने के लिए आगे आएंगे. शहर आए महानिदेशक अग्निशमन व आपात सेवाएं अविनाश चंद्र ने तमाम रणनीतियों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर 52 सेकेंड में ही फील्ड कर्मी मौके पर पहुंच जाते हैं. घनी आबादी वाले क्षेत्रों में फायरकर्मी बाइकों से पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी रिस्पांस के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है. हमें केंद्र व राज्य सरकार से ग्रांट मिल रही है, जिससे हम आधुनिक तकनीकों वाले उपकरण खरीद रहे हैं. अपने कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. पिछले सात सालों में हमारे यहां संसाधन दोगुने से अधिक हो चुके हैं. वार्ता के दौरान सीएफओ दीपक शर्मा भी मौजूद रहे.
आगजनी की घटना में हर पल एक युग के बराबर : डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र से जब रिस्पांस टाइम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे कर्मी के लिए रिस्पांस टाइम महज 52 सेकेंड है. आगजनी का हर पल एक युग के बराबर है. इसलिए मेरा कहना है, कि अगर कहीं आगजनी हुई है तो जो लोग मौके पर हैं, वह बालू, कंबल, मिट्टी, पानी जो भी मिल जाए उससे आग बुझाने का प्रयास जरूर करें.