कानपुर :काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया है. इसमें कानपुर की नंदिता प्रकाश ने 12वीं में 99.75 फीसदी अंक लाकर यूपी में टॉप किया है. वह न्यूरोलॉजिस्ट बनकर लोगों का इलाज करना चाहती हैं.
CISCE RESULT 2019 : 99.75% अंक पाकर नंदिता बनी यूपी टॉपर, ये है उसकी ख्वाहिश - नंदिता
मंगलवार को सीआईएससीई का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ. इसमें कानपुर की नंदिता प्रकाश ने 12वीं में 99.75 फीसदी अंक लाकर यूपी में टॉप किया है. उन्होंने बताया कि टीचर और खुद के नोट्स के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं.
टॉपर नंदिता प्रकाश
टॉपर नंदिता प्रकाश ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
- डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप इंटर कॉलेज की छात्रा नंदिता प्रकाश ने सीआईएससीई में यूपी टॉप किया है.
- नंदिता प्रकाश ने बताया कि वह नियमित पढ़ाई के साथ-साथ मां के साथ घर का कामकाज भी करती हैं.
- उन्होंने बताया कि कभी ट्यूशन नहीं लिया.
- टीचर और खुद के नोट्स के बल पर यह मुकाम हासिल किया है.
- नंदिता ने बताया कि मां के बीमार होने से वह अक्सर परेशान रहती हैं. कानपुर में न्यूरोलॉजिस्ट की कमी है, इसलिए वह न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं.
- डॉक्टर बनकर वह इस बीमारी के खात्मे के लिए रिसर्च भी करना चाहती हैं.
- पिता की तरह पुलिस विभाग में न जाकर मेडिकल लाइन में जाने के प्रश्न पर कहा कि पुलिस में जाना गर्व की बात है, लेकिन पापा का रुटीन देखने के बाद लगता है कि इस पेशे में आकर फैमिली बिछड़ जाती है.
Last Updated : May 7, 2019, 11:47 PM IST