कानपुर : ICSC बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं. कानपुर साउथ की रहने वाली 12वीं की छात्रा आहाना अरोड़ा ने 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा को देश में दूसरा स्थान मिला है. छात्रा की इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी है. ईटीवी भारत ने आहाना से बातचीत कर इस सफलता का राज जाना. छात्रा ने परीक्षा की तैयारियों से लेकर भविष्य की रणनीतियों पर खुलकर बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत में आहाना ने शिक्षक और अभिभावकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि उनके पिता डॉ. राजेश अरोड़ा चिकित्सक हैं. मां रागिनी अरोड़ा एयर फोर्स में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं. रतनलाल नगर स्थित कानपुर साउथ के द चिंटल स्कूल की छात्रा आहाना ने बताया कि कोई भी बच्चा पढ़ाई को बोझ न समझें, इसे हर पल इंजॉय करें. पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल निर्धारित करें. इस पर पूरी तरह अमल करे, जिस विषय में कमजोर हों उसे थोड़ा ज्यादा वक्त दें. कठिन टॉपिक्स के नोट जरूर बनाएं.