उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में एक ही दुप्पटे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव, ये थी वजह - कानपुर में लटके मिले पति पत्नी के शव

कानपुर में मंगलवार को एक ही दुप्पटे पर पति-पत्नी के शव लटके (kanpur murder case) मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 4:20 PM IST

कानपुर: जनपद में कमिश्नरेट पुलिस के थाना पनकी क्षेत्र में मंगलवार की रात घर में पति पत्नी के शव एक ही दुप्पटे से लटके मिले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

थाना पनकी क्षेत्र स्थित शाहपुर में पति-पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में गेट की चौखट से एक ही दुप्पटे से (Husband wife dead bodies found hanging in kanpur) फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची पनकी पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, पनकी थाना क्षेत्र के शाहपुर में पति-पत्नी ने मंगलवार की देर रात करीब 11:30 बजे गेट की चौखट से एक ही दुपट्टे से लटक कर फांसी लगा ली.

पति राहुल (30) और पत्नी पुष्पलता (28) मूलरूप से ग्राम बरखेड़ा जनपद जालौन के रहने वाले थे. पति राहुल और पत्नी पुष्पलता की बीते एक साल पहले ही शादी हुई थी. वहीं, बीते एक हफ्ते पहले ही वे दोनों पनकी स्थित शाहपुर में किराये के घर में रहने लगे थे. पति राहुल यहां आने के बाद मजदूरी का काम करता था. मंगलवार की देर रात दोनों ने संदिग्ध परिस्थिति में एक ही दुप्पटे से फांसी (Dead bodies found hanging in kanpur) लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया. फिलहाल पनकी पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पढ़ें-लव जिहाद मामले में कार्रवाई न करने से बजरंग दल में आक्रोश, प्रदर्शन

इस पूरे मामले में पनकी एसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि पनकी थाना क्षेत्र के शाहपुर में पति-पत्नी द्वारा फांसी लगाने का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर को न खोलने की चेतावनी पर कराई गई साफ-सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details