कानपुर: जनपद में कमिश्नरेट पुलिस के थाना पनकी क्षेत्र में मंगलवार की रात घर में पति पत्नी के शव एक ही दुप्पटे से लटके मिले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
थाना पनकी क्षेत्र स्थित शाहपुर में पति-पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में गेट की चौखट से एक ही दुप्पटे से (Husband wife dead bodies found hanging in kanpur) फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची पनकी पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, पनकी थाना क्षेत्र के शाहपुर में पति-पत्नी ने मंगलवार की देर रात करीब 11:30 बजे गेट की चौखट से एक ही दुपट्टे से लटक कर फांसी लगा ली.
पति राहुल (30) और पत्नी पुष्पलता (28) मूलरूप से ग्राम बरखेड़ा जनपद जालौन के रहने वाले थे. पति राहुल और पत्नी पुष्पलता की बीते एक साल पहले ही शादी हुई थी. वहीं, बीते एक हफ्ते पहले ही वे दोनों पनकी स्थित शाहपुर में किराये के घर में रहने लगे थे. पति राहुल यहां आने के बाद मजदूरी का काम करता था. मंगलवार की देर रात दोनों ने संदिग्ध परिस्थिति में एक ही दुप्पटे से फांसी (Dead bodies found hanging in kanpur) लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया. फिलहाल पनकी पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.