उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी के चलते होता था विवाद

कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों का शव घर में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट जाने के चलते आए दिन घर में विवाद होता था.

पति-पत्नी ने की आत्महत्या.
पति-पत्नी ने की आत्महत्या.

By

Published : Sep 3, 2020, 6:39 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 1:19 PM IST

कानपुर : जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के ओमपुरवा के ताड़ीखाना में बुधवार रात पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों का शव घर में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.

पति-पत्नी ने की आत्महत्या

पति का नाम राकेश सिंह (उम्र 40 वर्ष) और पत्नी का नाम अर्चना सिंह (उम्र 38 वर्ष) बताया जा रहा है. ये चकेरी थाना क्षेत्र के डी शिव कटरा के रहने वाले थे. पति-पत्नी दोनों का शव घर में फंदे से झूलता हुआ मिला. दोनों ने चादर को फाड़कर उसी से फांसी लगाई थी. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई, मौके पर पुलिस व फोरेंसिंक टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. दंपति दो बच्चे, 10 वर्षीय बेटी अदिति और 5 वर्षीय बेटे अंश के साथ रहते थे. उनके साथ राकेश की सास शकुंतला देवी भी रहती थीं.

आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार

  • लॉकडाउन के समय छूट गयी थी पति की नौकरी.
  • आर्थिक तंगी के चलते रोज होता था घर में विवाद.

    पड़ोसियों ने बताया कि लॉकडाउन के पहले राकेश एक कारखाने में काम करता था लेकिन लॉकडाउन के बाद उसकी नौकरी छूट गयी. इसके बाद आये दिन आर्थिक तंगी के चलते किसी न किसी बात को लेकर घर में विवाद होता रहता था. बुधवार रात को भी दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों ऊपर कमरे में गए और एक साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. थोड़ी देर बाद जब सास शकुंतला ऊपर पहुंची तो दोनों के शव लटके हुए मिले. चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
Last Updated : Sep 3, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details