कानपुर: जिले में एक पति ने विकलांग पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सुचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
मामला कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. गांव सुखऊपुरवा के रहने वाले गणेश निषाद की 4 साल पहले दूसरी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही गणेश की पत्नी से पैसों को लेकर अनबन होती आ रही थी. मंगलवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गणेश ने ईट से वारकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.