कानपुर: महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमालपुर गांव में शुक्रवार देर रात पति ने पत्नी की खेत में पीट-पीटकर हत्या कर दी. पति पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो जाता था. इसी कारण देर रात उसने अपना आपा खो दिया और खेत में धान काटने गई पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
कानपुर में मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी की कर दी हत्या
11:07 October 29
कानपुर में महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमालपुर गांव में शुक्रवार देर रात पति ने पत्नी की खेत में पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं.
बता दें कि कमालपुर गांव निवासी संजय यादव का आए दिन पत्नी अनिता के साथ किसी न किसी बात के चलते विवाद हुआ करता था. इसके चलते दोनों में बनती नहीं थी. देर रात जब अनिता खेत में धान काटने गई तो संजय भी उसके पीछे धान काटने के लिए आ गया. इस बीच दोनों में फिर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर संजय ने अपना आपा खो दिया और अनिता की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. इसके बाद वह शव को धान के खेतों के बीच फेंककर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:सहारनपुर में पेट्रोल डालकर पत्नी और सास को जिंदा जलाया, एक की मौत
एसपी देहात तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर गांव में पति के पत्नी की खेत में हत्या करने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि संजय का अनिता से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. वहीं, देर रात जब दोनों लोग खेत में धान काटने गए तो इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इससे अपना आपा खोकर आरोपी ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. फिर फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.