उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दोहरे हत्याकांड से सनसनी, पति ने पत्नी और प्रेमी को उतारा मौत के घाट - यूपी क्राइम खबर

यूपी के कानपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने पत्नी और प्रेमी को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Oct 11, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 12:19 PM IST

कानपुर: नर्वल थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी. हत्यारोपी राजेश कुरील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों को लेकर कई सालों से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था.

मामले की जानकारी देते एसएसपी अनंतदेव तिवारी.

क्या है पूरा मामला

कानपुर के नर्वल थाना क्षेत्र के ग्राम नरौरा में रहने वाले राजेश कुरील को शक था कि उसकी बुआ के लड़के मनीष और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध है. इस बात को लेकर राजेश का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ करता था. मनीष का राजेश के घर आना-जाना था.

बीती रात भी मनीष राजेश के घर पहुंचा, जहां राजेश ने पत्नी सुनीता के साथ उसे कमरे में देख लिया. इसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और धारदार हथियार से हमला कर मनीष को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद राजेश ने पत्नी सुनीता को भी मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें-कानपुर: वाहन चेकिंग के दौरान 20 लाख की नकदी बरामद


दोनों की हत्या करने के बाद राजेश ने खुद ही नर्वल पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी, जिसे सुनते ही पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ. वारदात को कन्फर्म करने के लिए पहले थाने की पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए. पुलिस ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने हत्यारोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Oct 11, 2019, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details