उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी नहीं आई साथ तो पति ने खुद को लगा ली आग - कानपुर युवक ने खुद को लगाई आग

कानपुर में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने खुद को आग लगा ली. स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को बचाया. साथ ही कमरे में लगी आग को बुझाया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

युवक ने खुद को लगाई आग
युवक ने खुद को लगाई आग

By

Published : Feb 1, 2021, 1:22 PM IST

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के आछी मोहाल पश्चमी में सोमवार सुबह पत्नी से विवाद होने के बाद एक पति ने खुद को आग के हवाले कर दिया. कमरे में आग लगी देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने किसी तरह युवक को बचाया और कमरे में लगी आग को बुझाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये है पूरा मामला

आपसी विवाद के चलते पत्नी मंजू ने अपने पति जयचंद्र के साथ आने से मना कर दिया था. इसके बाद पति ने गुस्से में आकर कमरे में आग लगा दी और पेट्रोल डालकर खुद को भी आग लगा ली. आग की लपटों में युवक को घिरा देखकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उसे कमरे से बाहर निकाला.

दोनों ने किया था प्रेम विवाह

जयचंद्र मूलरूप से कानपुर देहात का रहने वाला है. जयचंद्र का घाटमपुर कोतवाली के आछी मोहाल पश्चिमी की रहने वाली अंजू से प्रेम प्रसंग था. छह महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था. विवाह के कुछ समय के बाद जयचंद्र की पत्नी मंजू किसी बात से नाराज होकर घाटमपुर अपने मायके आ गई थी.


गुस्से में खुद को लगाई आग

जयचंद्र की पत्नी अंजू विवाह के छह महीने बाद से ही घाटमपुर कोतवाली के आछी मोहाल पश्चमी में रह रही थी. सोमवार सुबह जयचंद्र अपनी पत्नी को वापस लेने के लिए उसके घर पहुंचा, तो आपसी विवाद के चलते अंजू ने अपने पति के साथ जाने से मना कर दिया. इससे नाराज पति ने पहले कमरे में आग लगा दी फिर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी गई. पति को बचाने के दौरान पत्नी भी आग की चपेट में आने के कारण थोड़ा झुलस गई.

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे हुए युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी घाटमपुर में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती करवाया. युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details