उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पति-पत्नी ने मिलकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - died body found

जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में पति और पत्नी ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि पति ने आरोपी को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसने लोहे के रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

युवक की हत्या मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 9, 2019, 10:18 AM IST

कानपुर:बर्रा थाना क्षेत्र के वनपुरवा में बोरे में शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मृतक को रामप्रकाश ने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसी दौरान उसने पीछे से हमला कर प्रेम कुमार की हत्या कर दी थी.

युवक की हत्या मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार.

क्या है मामला

  • बर्रा थाना क्षेत्र के वनपुरवा में पति-पत्नी ने मिलकर युवक की हत्या की थी.
  • मृतक प्रेम कुमार की हत्या रामप्रकाश ने पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते की थी.
  • रामप्रकाश ने एक दिन प्रेम कुमार को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसने प्रेम कुमार की हत्या कर दी.
  • रामप्रकाश ने लोहे की रॉड से हमला करने के बाद प्रेम कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
  • इसके बाद शव को बोरे में रखकर वनपुरवा के जंगल में फेंक दिया.
  • मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बर्रा में पांच जून को एक बोरे में शव बरामद हुआ था. पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गितफ्तार किया गया. मौके से लोहे की रॉड, मोबाइल भी बरामद किया गया. आरोपी रामप्रकाश बताया कि प्रेम कुमार को उसने पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. तभी पीछे से उसके ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
-रवीना त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details