कानपुर : जिले के बिठूर थाना क्षेत्र में किशोरी ने बुधवार देर शाम खुदकुशी कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कहा है कि इसी बात से आहत होकर किशोरी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है.
किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी कक्षा 11वीं की छात्रा थी. आरोप है कि आरोपी सुमित सोनकर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया. उनका कहना है कि इस बात की जानकारी जब उन्होंने सुमित के परिजनों को दी तो उन्होंने उल्टा उनकी बेटी को ही भलाबुरा बोलकर शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि इसी बात से आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली. मामले में बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.