कानपुर:कानपुर महानगर में बुखार के रोगियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. कानपुर के जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज अपना चेकअप कराने पहुंच रहे हैं. रोजाना बुखार से पीड़ित मरीजों की भीड़ ओपीडी के बाहर लगती है. हालांकि, जिला अस्पताल के डॉक्टर बुखार को ज्यादा गंभीर नहीं मान रहे. ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादातर डेंगू के मरीज अस्पताल में आ रहे हैं.
आपको बता दें कि कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप जमकर फैला हुआ है. रोजाना जिला अस्पताल में सैकड़ों मरीज बुखार की शिकायत लेकर ओपीडी में पहुंच रहे हैं. जहां, डॉक्टर उनकी जांच कराकर उनका इलाज कर रहे हैं. वहीं मौसम में भी बदलाव के चलते कुछ बीमारियां चल रही हैं जिस वजह से बुखार हो रहा है. इसी वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों में इंफेक्शन के भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, इसलिए डॉक्टर सबसे पहले मरीजों को जांच करने की सलाह दे रहे हैं, उसके बाद भी उनका इलाज किया जा रहा है.
डेंगू ने पसारे पांव, कानपुर के जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ - वायरल फीवर
कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप जमकर फैला हुआ है. रोजाना जिला अस्पताल में सैकड़ों मरीज बुखार की शिकायत लेकर ओपीडी में पहुंच रहे हैं.
डेंगू ने पसारे पांव
कानपुर महानगर के जिला अस्पताल के डॉक्टर केसी भारद्वाज ने बताया कि सीजनल वायरल फीवर कॉमन होता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से डेंगू के मरीज रोजाना अस्पताल आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोज सैकड़ों मरीज आ रहे हैं. जब उनकी जांच कराई जा रही है तो कईयों में डेंगू पॉजिटिव आ रहा है, जिसके बाद सभी मरीजों की कुछ और जांच कराने के बाद ही दवा देकर उनका उपचार किया जा रहा है.