कानपुर : शहर के थानों में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन लोग अपने शिकायती पत्र के साथ थाने पहुंचते हैं. ऐसे में इस अपराध को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का फैसला किया, जिससे इस प्लेट के लगे होने के चलते वाहन को आसानी से सर्च किया जा सके.
इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग की ओर से वाहन स्वामियों को फरवरी 2023 तक का समय दिया गया था, हालांकि, आरटीओ कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, शहर के करीब 16 लाख वाहन स्वामियों में से आठ लाख ने ही प्लेट लगवाई, बाकी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अब आखिरी मौका डीसीपी ट्रैफिक की ओर से दिया गया है. डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया, कि 'एचएसआरपी लगवाने के लिए करीब एक माह का समय है. मगर, उसके बाद ट्रैफिक विभाग बहुत सख्त कार्रवाई करेगा. भारी जुर्माने के साथ वाहन स्वामियों का चालान काटा जाएगा.'