उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पैसों के लेनदेन में होटल संचालक की गला काटकर हत्या - बिल्हौर थाना क्षेत्र में हत्या

उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक होटल संचालक की सिर्फ 15 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया. राकेश पांडेय कन्नौज के रहने वाले थे और बिल्हौर के गांगूपुर में रहकर अपना होटल चलाते थे.

होटल संचालक की गला काटकर हत्या.

By

Published : Sep 10, 2019, 11:24 PM IST

कानपुर :यूपी में लगातार हत्याओं का दौर जारी है. जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में हत्यारों ने एक होटल संचालक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. होटल संचालक की हत्या की खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फिलहाल होटल संचालक की हत्या किसने और क्यों की पुलिस छानबीन कर रही है.

होटल संचालक की गला काटकर हत्या.

होटल संचालक की गला काटकर हत्या

  • कन्नौज के रहने वाले राकेश पांडेय बिल्हौर के गांगूपुर में अपना होटल चलाते थे.
  • मंगलवार की सुबह राकेश का शव गांगूपुर रेलवे स्टेशन के पास पड़ा हुआ मिला.
  • मृतक के शरीर पर कई जख्म मिले, जिससे उनकी हत्या होने की पुष्टि हुई.
  • पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

पढें-पैसा बना 'मौत की वजह': पकड़ा गया थान सिंह, बातचीत करते-करते मार दी गोली

राकेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके उनकी हत्या की गयी है. जांच में बात सामने आयी है कि किसी रवि नामक व्यक्ति से इनका किसी बात पर विवाद चल रहा था. राकेश ने रवि को 15 हजार रुपये उधार दिए थे, जब उसने पैसा नहीं लौटाया तो राकेश ने रवि की एक बकरी को बांध लिया था. रविवार को राकेश को धमकी मिली थी, जिसकी जांच की जा रही है.
-प्रदुम्न सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details