उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में बढ़ाई गई निगरानी

कानपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है. इन इलाकों में आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध है.

kanpur news
ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी

By

Published : May 15, 2020, 4:10 PM IST

Updated : May 15, 2020, 4:22 PM IST

कानपुर:जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. कोविड-19 के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा है.

हॉट स्पॉट और बफर जोन में अब और कड़ाई के साथ लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है. यहां किसी को घर से बाहर ही नहीं बल्कि छतों पर भी जाने की अनुमति नहीं है. इसके लिए हॉट स्पॉट इलाकों में पुलिस ने 24 घण्टे ड्रोन के माध्यम से कड़ा पहरा लगा रखा है.

अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें-डीएम

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जब तक आप लोग अपने घरों में हैं, तब तक सुरक्षित हैं इसलिए लॉकडाउन का पालन करना बेहद जरूरी है. वहीं चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. राशन खाद्य सामग्री भिजवाने के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है. जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में अनवरगंज, बाबूपुरवा, कर्नलगंज, कोतवाली तथा रेल बाजार के अन्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई.

Last Updated : May 15, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details