कानपुरःफजलगंज थाना के रहने वाले होजरी कारोबारी की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक होजरी कारोबारी की उसके 3 दोस्तों ने ही मिलकर की थी. जबकि एक आरोपी अभी फरार है.
बता दें कि बीती 13 अगस्त को फजलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले होजरी कारोबारी नीरज दीक्षित लापता हो गए थे. परिजनों ने फजलगंज थाने में नीरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस नीरज की तलाश कर पाती उसके पहले ही उनकी हत्या हो गई. 17 अगस्त को नीरज का शव हमीरपुर के कुरारा के जंगलों में मिला. मृतक के कपड़ों से उसकी पहचान हुई थी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए कड़ियों को जोड़ते हुए मृतक नीरज की कॉल डिटेल को खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान नीरज के मित्र शैलेन्द्र और धर्मेंद्र की ज्यादा कॉल डिटेल्स मोबाइल में मिली. जिसके बाद पुलिस महाराजपुर से दोनों को पकड़कर थाने ले आई और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया.