कानपुर: जिस तरह खेल प्रेमियों पर क्रिकेट, फुटबाल का खुमार जमकर चढ़ता है, ठीक वैसे ही घुड़सवारी करने वाले भी खूब घुड़सवारी करते हैं. हालांकि, अभी तक उत्तर प्रदेश के लाखों खेल प्रेमियों के लिए यह खेल संभव नहीं हो पाता था. इसके तमाम कारण जरूर रहे होंगे, मगर अब घुड़सवारी करने वाले खेल प्रेमियों के लिए हॉर्स राइडिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (Horse Riding Association of Uttar Pradesh) की ओर से अच्छी खबर सामने आई है.
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता मिलने के बाद सूबे के हर शहर में जल्द खेलप्रेमी घुड़सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे. सोमवार को बेनाझाबर स्थित द स्पोर्ट्स हब में वार्ता कर यह जानकारी हॉर्स राइडिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव अजय गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया इस खेल के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. यह खेल उप्र के सभी शहरों में आयोजित होगा. इसकी रीजनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने एक्वेश्ट्रेशन फेडरेशन आफ इंडिया से संपर्क करेंगे और पूरी कोशिश होगी, कि रीजन एक्वेश्ट्रेशन लीग कानपुर में आयोजित हो.