कानपुर: शहर में जब आप रेल बाजार थाना से थोड़ा पहले खड़े होंगे तो ठीक सामने घुड़सवार पुलिस लाइन का संकेतांक दिख जाएगा. यहां से अंदर पहुंचने पर बायीं ओर हार्स राइडिंग क्लब बना है. शाम को चार बजे इस क्लब के अंदर बने मैदान में घोड़ा पार्थ, हिमालय, मास्टर समेत अन्य घोड़ों पर युवा राइडिंग करते नजर आएंगे. जी हां, शहर की पुलिस ने यहां एक रोचक काम शुरू किया है, जिससे कोई भी आमजन सीधा जुड़ सकता है और अपने घुड़सवारी के शौक को पूरा कर सकता है. गौरतलब है कि फीस के तौर पर सिर्फ 200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
कुछ दिनों पहले शुरू हुए इस हार्स राइडिंग क्लब के लिए अधिकतर युवा ही अपनी रुचि दिखा रहे हैं. वहीं, क्लब में जैसे ही यह राइडिंग शुरू होती है तो सभी घोड़ों को निर्देश देने वाले निरीक्षक अरविंद मिश्रा की एक आवाज में घोड़े चलते हैं. वह जैसे ही कहते हैं कि एक सीध में चलो तो सभी घोड़े एक सीध में चलने लगते हैं. इसी तरह जब वह कहते हैं कि दो-दो के जोड़े में चलो तो फौरन ही सभी घोड़े दो-दो के जोड़े में चलने लगते हैं.
अरविंद मिश्रा ने कहा कि पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत यहां कराई थी. दावा किया कि प्रदेश के किसी भी जिले में पुलिस की ओर से यह घुड़सवारी कहीं नहीं सिखाई जाती. उन्होंने बताया कि एक राइड का 200 रुपये लिया जाता है, जिसमें कोई भी सीखने वाला 2 घंटे तक घुड़सवारी सीख सकता है.