उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नील गाय आ जाने से भीषण सड़क हादसा, एक की मौत - बिल्हौर

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर अरौल गांव के सामने अचानक सड़क पर नील गाय आ जाने से हादसा हो गया. जिसके चलते बाइक सवार दम्पत्ति में पति की मौत हो गई. पत्नी की गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jun 10, 2021, 4:49 AM IST

कानपुर: कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर अरौल गांव के सामने अचानक सड़क पर नील गाय आ जाने से हादसा हो गया. जिसके चलते बाइक सवार दम्पत्ति में पति की मौत हो गई. पत्नी की गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के अरौल के सामने गुजरे एनएच 91का है. जहां देर रात कानपुर से कन्नौज के नेयरा गांव को लौट रहे बाइक सवार दम्पत्ति अचानक सड़क पर नील गाय के आ जाने से हादसे का शिकार हो गए.

हादसे में बाइक चालक कमलकांत वाजपेयी 35 वर्ष निवासी नेयरा जिला कन्नौज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व प्रियंका वाजपेयी पत्नी कमलकांत वाजपेयी उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details