उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत - केस्को

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश के बाद बिजली के पोल में करंट उतर गया. जिसे छूने से एक होमगार्ड की मौत हो गई. परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

मृतक होमगार्ड

By

Published : Aug 24, 2019, 7:37 AM IST

कानपुर: जनपद में बारिश के बाद बिजली के पोल में करंट उतर गया. मकराबर्टगंज चपरासी लाइन के रहने वाले होमगार्ड दाल चंद्र सुबह घर के सामने स्थित बिजली के पोल के पास से निकले तभी उनका हाथ पोल से छू गया. पोल में करंट आने से वह उसमें चिपक गए और जब तक कोई कुछ समझ पाता उनकी मौत हो गई.

पोल मे करेंट उतरने से होमगार्ड की मौत.

इसे भी पढ़ें -उन्नाव: बिजली के तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

पोल में उतरा करंट बना मौत का कारण -

  • जनपद के मकराबर्टगंज की है घटना.
  • होमगार्ड दाल चंद्र सुबह ड्यूटी के लिए निकले.
  • घर से निकलते ही कुछ दूर पर बिजली के एक पोल से उनका हाथ छू गया.
  • पोल में करेंट होने की वजह से वह उसी में चिपक गए.
  • करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
  • परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने बताया कि दो दिन पहले इसी पोल में एक जानवर की चिपक कर मौत हो गई थी, जिसकी शिकायत केस्को में की गई थी, लेकिन केस्को ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details