कानपुर: जिले के चकेरी थाने में तैनात होमगार्ड का एक व्यापारी के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि थाने में तैनात होमगार्ड ने व्यापारी को थाने ले जाकर अभद्रता की और जमकर पीटा भी.
चकेरी के पटेल नगर निवासी आनंद सिंह की अहिरवा में पदमा टेंट हाउस के नाम से दुकान है. वह आरओ के पानी का काम करते है. आनंद सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को चकेरी थाने में तैनात कुछ होमगार्ड उनकी दुकान में आये और आरओ का कैम्पर ले जाने लगे. जब उन्होंने होमगार्डों को कैम्पर ले जाने से रोका तो वह उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें चौकी में ले जाकर मारपीट करने की धमकी देने लगे. इसके बाद आसपास के व्यापारियों के आने पर वह वहां से चले गए.
कानपुर : होमगार्ड ने व्यापारी को पीटा, व्यापारियों ने चकेरी थाने का किया घेराव
कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी ने थाने में तैनात होमगार्डों पर मारपीट का आरोप लगाया है. व्यापारी का आरोप है कि होमगार्डों ने उसे थाने ले जाकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की. पीड़ित का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो वह रामादेवी व्यापार मंडल के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे.
अगले दिन वहीं होमगार्ड चौकी के सिपाहियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और उन्हें दुकान से उठाकर चौकी ले गया. जहां चौकी के सिपाहियो ने आनंद सिंह के साथ जमकर मारपीट की. आनंद ने चकेरी थाने में इसकी शिकायत भी की, लेकिन थाने में शिकायत के बाद भी न तो उन होमगार्डों और सिपाहियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और न ही उनका मेडिकल कराया गया. इसके बाद गुरुवार को रामादेवी व्यापार मंडल और विश्व हिन्दू परिषद ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओ के संग मिलकर चकेरी थाने का घेराव किया. पीड़ित आनंद सिंह का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह रामादेवी व्यापार मंडल के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे.