कानपुर: वैसे तो फूलों की होली खेलने का आनंद ब्रज में ही आता है. बृज की फूलों की होली के तर्ज पर ही महानगर के मैनावती मार्ग बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में भी हर साल भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसमें लोग लाखों की संख्या में इकट्ठा होकर फूलों की होली खेलकर हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर जमकर नाचते हैं. वहीं, हर साल की तरह इस बार भी लोग रविवार को हजारों की संख्या में इस्कॉन मंदिर में इकट्ठा हुए और रंग बिरंगे फूलों के साथ जमकर होली खेली.
बता दें कि बृज की होली के तर्ज पर हर साल कानपुर के मैनावती मार्ग बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में होली महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल भी मंदिर प्रांगण में फूलों की होली का आयोजन किया गया. इसमें रंग-बिरंगे फूलों से भगवान श्री राधामाधव जी का भव्य श्रृंगार किया गया. इस बीच बच्चे, वृद्ध, स्त्री, पुरुष हर कोई बस राधाकृष्ण की भक्ति के रस में सराबोर हो गया. वहीं, मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्त हरे रामा हरे कृष्णा की धुन के साथ-साथ आज बिरज में होली है रसिया...., वृंदावन जाऊंगी...., जैसे कई अन्य ब्रज गीतों पर थिरकते हुए नजर आए.