कानपुर : एक ओर कई ऐसे अपराधी हैं, जो योगी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति (fire on police with pistol in Kanpur) को देखते हुए खुद ही सरेंडर कर रहे हैं, वहीं, तमाम ऐसे भी हैं जिन्हें न सीएम का खौफ है न पुलिस का. इसी तरह का एक मामला गुरुवार देर शाम शहर के आउटर एरिया घाटमपुर थाना क्षेत्र के काजियाना में देखने को मिला, जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने एसआई समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर बेखौफ होकर तमंचे से फायर झोंक दिया. गनीमत यह रही, कि गोली तमंचे में ही फंसी रह गई, फिर जब हिस्ट्रीशीटर मौके से भागा तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हिस्ट्रीशीटर का नाम राजा कुरैशी है और उस पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ये था मामला :घाटमपुर थाना क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि 'पिछले कई दिनों से हिस्ट्रीशीटर राजा कुरैशी काजियाना बाजार में तमंचा लेकर दुकानदारों को धमका रहा था. गुरुवार को जब यह सूचना पुलिस को मिली, तो एसआई संदीप तोमर अन्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. राजा हाथों में तमंचा लेकर खड़ा था, और उसने पुलिसकर्मियों को देखते ही उनकी ओर तमंचा तान दिया. आत्मरक्षा के लिए एसआई ने भी पिस्टल निकाल ली और हिस्ट्रीशीटर से कहा कि आत्मसमर्पण कर दे. लेकिन, राजा ने फायर कर दिया और जब पुलिसकर्मी पीछे हटे तो फौरन ही वहां से फरार हो गया. इतना मामला देख, आसपास के दुकानदार भी दुकान बंद करके भाग निकले. हालांकि, कुछ देर बाद ही घाटमपुर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.'