कानपुर: जिले में शुक्रवार को पुलिस ने मैचों में करोड़ों का दांव लगवाने वाले सट्टा माफिया व हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव उर्फ राजा को बिठूर स्थित रुद्राग्रीन अपार्टमेंट के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले ही आरोपी नेपाल से सट्टे का पैसा लेकर आया था. पुलिस के अनुसार आरोपी नेपाल के भैरहवा में पार्टनरशिप पर टाइगर पैलेस नाम से रिजॉर्ट व माजोन नाम से कसीनो चलाता हैं. वहां पर यूपी के कई जिलों से तमाम जुआरी दांव लगाने जाते हैं.
सट्टा माफिया गिरफ्तार, करोड़ों के दस्तावेज बरामद - कानपुर में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने सट्टा माफिया व हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से करोड़ों रुपये के दस्तावेज बरामद किए हैं.
सट्टा माफिया गिरफ्तार.
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर पर हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के 26 मुकदमे दर्ज हैं. जयपुर के सट्टा माफिया सोनू सरदार और रिंकू तिर्वा के साथ मिलकर वह करीब दस वर्ष से सट्टा का कारोबार कर रहा था. हाल ही में आइपीएल सीजन के दौरान भी उसने कानपुर आए बिना ही यहां करोड़ों रुपये का सट्टा लगवाया था. आरोपी के पास से पुलिस को डायरी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस पूरे गिरोह का पता लगा रही है.